मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आपदा पीड़ितों पर दर्ज एफआईआर रद्द करे सरकार : जयराम

मंडी में भाजपा ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
मंडी शहर में बुधवार को रोष रैली निकालते भाजपा नेता व कार्यकर्ता।
Advertisement

प्रदेश सरकार द्वारा सराज की प्राकृतिक आपदा के 72 प्रभावितों पर एफआईआर दर्ज करने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने मंडी में जोरदार रोष रैली निकाल प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में मंडी जिला भाजपा ने सेरी बाजार से होकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर तक एक रोष रैली निकाली और सराज के आपदा प्रभावितों पर दर्ज एफआईआर को तुरंत रद्द करने की मांग उठाई। रोष प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बाद में सभी नेताओं ने एक ज्ञापन उपायुक्त मंडी के माध्यम से सरकार को भेजा और सराज में दर्ज 72 लोगों पर एफआईआर को रद्द करने की मांग उठाई।

उपायुक्त कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि 30 जून की उस रात आपदा से सराज में जो करोड़ों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल कार्य है। आपदा की इस घड़ी में जहां सरकार को पीड़ित लोगों का दुःख दर्द बांटना चाहिये था वहां इस सरकार ने आपदा के जख्मों पर मरहम के बजाय एफआईआर दर्ज करके नमक छिड़कने का काम किया है। उन लोगों का इतना ही कसूर था कि अपने बागवानी कॉलेज को कहीं और बदलने की सरकारी कोशिशों से वे आहत थे और अपनी बात संबंधित मंत्री के समक्ष उठाना चाहते थे लेकिन उल्टा मंत्री ने उन्हें धमकाने का प्रयास किया और इन्हीं लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये। उस दिन से आज तक प्रदेश में करीब 2 हज़ार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है जिसमें 1000 करोड़ से अधिक का केवल सराज में ही हुआ है। इतना नुकसान झेलने वाले इन लोगों की फरियाद सुनने के बजाए एक मंत्री के आदेश पर पुलिस ने 3 मामले दर्ज कर दिये। अब उन्हें लगातार थाने बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है।

Advertisement

इस मौके पर पार्टी प्रभारी श्रीकांत शर्मा, पार्टी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, मंडी संसदीय क्षेत्र प्रभारी पूर्व मंत्री गोविंद सिंह, विधायक अनिल शर्मा, विनोद कुमार, इंद्र सिंह गांधी, दलीप ठाकुर, रजत ठाकुर, अजय राणा, पायल वैद्य, हीरालाल और निहाल चंद शर्मा भी उपस्थित रहे।

Advertisement