Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पूर्व सैनिकों के हित में सरकार कार्यान्वित कर रही विभिन्न योजनाएं : डॉ. शांडिल

सोलन, 6 मार्च (निस) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि बाल देखभाल संस्थान में रह रहे बच्चों को आवास, शिक्षा, चिकित्सा और परामर्श सेवाएं देने के लिए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोलन, 6 मार्च (निस)

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि बाल देखभाल संस्थान में रह रहे बच्चों को आवास, शिक्षा, चिकित्सा और परामर्श सेवाएं देने के लिए 59.73 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है। डॉ. धनीराम शांडिल आज कंडाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत ममलीग के गांव धायावाल में पूर्व सैनिक लीग सायरी-ममलीग के सैनिक सामुदायिक भवन का भूमि पूजन कर आधारशिला रखने के उपरांत जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

डॉ. शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने बेसहारा बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना आरंभ की है। योजना के तहत कानून बनाकर निराश्रित बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि निराश्रित बच्चों की पढ़ाई तथा अन्य खर्चे सरकार द्वारा वहन किए जा रहे हैं।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के हित के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं कार्यान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे पूर्व सैनिक, जिन्हें कोई और पेंशन नहीं मिलती है, उन्हें मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि को 3 हजार रुपए से बढ़ाकर 5 हजार रुपए किया गया है।

उन्होंनेे धायावाल में पूर्व सैनिक लीग सायरी-ममलीग के सैनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए प्रथम किश्त के तौर पर 5 लाख रुपए देने की घोषणा की तथा आश्वासन दिया कि भविष्य में भी भवन निर्माण के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान जन समस्याएं भी सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Advertisement
×