ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भ्रष्टाचार के आरोपी को सरकार दे रही तरजीह : जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का नया दौर चल रहा है जिसमें किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के आरोपी को सरकार सबसे ज्यादा तरजीह दे रही है। जयराम ठाकुर ने शनिवार को शिमला...
Advertisement

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का नया दौर चल रहा है जिसमें किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के आरोपी को सरकार सबसे ज्यादा तरजीह दे रही है। जयराम ठाकुर ने शनिवार को शिमला में कहा कि ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले में जितने भी आरोपी थे, सरकार ने सब पर बारी–बारी मेहरबानी दिखाई और उन्हें फिर से अहम पदों पर तैनात कर दिया। तैनाती करने के पहले सरकार ने उन्हें कानून के शिकंजे से बचाने के लिए सारे हथकंडे अपनाए। जब तक जमानत नहीं मिल गई तब तक उनके खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल जाए इसके लिए प्रदेश की तरफ से किसी ने जमानत का विरोध भी नहीं किया। मुख्यमंत्री ने स्व. विमल नेगी की पत्नी को इंसाफ दिलाने का वादा किया था ऐसे में आरोपियों को पुरस्कृत करके वह कैसे उनसे नज़रें मिलाएंगे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों ने विमल नेगी की मौत के मामले की जांच को लेकर मुहिम चलाई या मुख्यमंत्री के इशारे पर काम नहीं किया, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी। चाहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हों या वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी उनका क्या हश्र हुआ, पूरे प्रदेश ने देखा। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी और इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बिजली विभाग में अनियमितता का मामला सामने लाया गया तो उन पर भी कार्रवाई करके उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की।

Advertisement

Advertisement