ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ओपीएस पर भी सरकार पीछे हट रही : जयराम ठाकुर

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली तिरंगा यात्रा
Advertisement
मंडी, 19 मई (निस)

मंडी जिले के थुनाग में भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने किया। यात्रा के दौरान पूरा बाजार ‘भारत माता की जय’ और सेना के समर्थन में नारों से गूंज उठा।

Advertisement

जयराम ठाकुर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से हर भारतीय गदगद है। पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों का जवाब अब युद्ध स्तर पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले का बदला भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर 40 सैनिकों और 100 से अधिक आतंकवादियों को मारकर लिया है। सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए खुली छूट दी गई है और पूरा देश इस समय सेना के साथ खड़ा है।

इसी बीच जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर ओपीएस को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वादों से मुकर रही है। सुक्खू सरकार अब ओपीएस की बजाय यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के विकल्प तलाश रही है, जबकि पहले कैबिनेट में ओपीएस लागू करने की घोषणा की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कीम में न बोर्डों के कर्मचारियों को शामिल किया गया, न ही बाकी विभागों को स्पष्टता मिली। इससे कर्मचारियों में भ्रम और असंतोष की स्थिति है।

 

Advertisement