सरकार एचपीएमसी उत्पादों की पहुंच बढ़ाने को प्रतिबद्ध : जगत नेगी
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (एचपीएमसी) के उत्पादों को देश में लोकप्रिय बनाने तथा इनकी बिक्री बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर...
Advertisement
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (एचपीएमसी) के उत्पादों को देश में लोकप्रिय बनाने तथा इनकी बिक्री बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने परवाणू में एचपीएमसी संयंत्र का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ विचार-विमर्श किया।उन्होंने कहा कि हिमाचल के सेब की देश तथा विश्व में अलग पहचान है। सरकार का प्रयास है कि एचपीएमसी के माध्यम से सेब प्रसंस्करण कर शेल्फ लाइफ बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि एचपीएमसी अपने उत्पादों की गुणवत्ता को और बढ़ाने तथा उत्पादों में विविधता लाने के लिए कार्यरत है। देश में इन उत्पादों की पहुंच बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष सेब सीजन के दौरान व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानी क्षेत्र को विकसित करने के साथ-साथ रोजगार सृजन के लिए निरंतर प्रयासरत है।
Advertisement
इस अवसर पर सहायक आयुक्त परवाणू शैफाली शर्मा, तहसीलदार कसौली जगपाल सिंह, एचपीएमसी की सहायक लेखा अधिकारी मोनिका कश्यप, एचपीएमसी की एटीओ अंकिता सूद सहित संयंत्र के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Advertisement
