खच्चर से डेढ़ करोड़ के सामान की ढुलाई, एसआईटी जांच शुरू
चंबा (चुराह) 16 फरवरी
जिला चंबा के चुराह विस क्षेत्र अधीन सनवाल पंचायत में खच्चर के माध्यम डेढ़ करोड़ की ढुलाई के मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम ने जांच आरंभ कर दी है। इसके चलते खंड विकास अधिकारी तीसा की अगुवाई में एसआईटी टीम द्वारा सनवाल पंचायत कार्यालय में दबिश दी। दबिश के दौरान टीम द्वारा पंचायत सनवाल के तमाम दस्तावेज रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया, जबकि विकास कार्यों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की ढुलाई करने वालों का पूर्ण रिकॉर्ड संबंधित पंचायत सचिव व प्रधान से तलब किया गया है। मामले में शामिल सामान ढुलाई करने वाले 10 लोगों की सूची तैयार की गई है। इनमें कई लोगों ने खच्चर, तो कई ने गाड़ियों के जरिये सामान की ढुलाई की है। अब उस सामान की ढुलाई से लेकर सामग्री के सभी बिलों की जांच की जा रही है।
एसआईटी टीम का कहना है पंचायत सनवाल का सारा रिकॉर्ड जब्त कर लिया गया है। वहीं कुछ अन्य दस्तावेज पंचायत सचिव व प्रधान से तलब किए हैं। इस दिशा में जांच अग्रसर है।
वहीं दूसरी ओर तीसा थाना पुलिस पहले ही एफआईआर दर्ज कर चुकी है। पुलिस के पास शिकायत पहुंची थी कि वर्तमान और पूर्व पंचायत प्रतिनिधि पिछले कई सालों से सामान ढुलाई के नाम पर सरकारी धनराशि का गबन कर रहे हैं। इसको लेकर जब पुलिस ने गहनता के साथ जांच की तो पता चला कि बीपीएल परिवार से संबंधित व्यक्ति ने एक खच्चर के जरिये डेढ़ करोड़ की ढुलाई कर डाली। इसको लेकर जो भुगतान उसके खाते में हुआ व राशि को व्यक्ति ने पूर्व पंचायत प्रतिनिधि और उसके रिश्तेदारों के खातों में जमा करवा दिया। इसको लेकर पुलिस के पास बैंक से पुख्ता सबूत भी मिल चुके हैं।
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक जिला चंबा अभिषेक यादव का कहना है कि पुलिस पंचायत सनवाल में सामग्री ढुलवाई मामले में तमाम तथ्यों को खंगाल रही है। औपचारिकता पूर्ण होने पश्चात दोषियों विरूद्ध आगामी कार्रवाई की जाएगी।
