मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वर्ण पदक विजेता वीरेंद्र सिंह सम्मानित

नाहन (निस) : संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नाहन पहुंचे पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह को डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने सम्मानित किया। पैरा-ओलंपिक एथलेटिक्स मीट में भारत का प्रतिनिधित्व कर वीरेंद्र ने स्वर्ण पदक...
स्वर्ण पदक विजेता वीरेंद्र सिंह को नाहन में सम्मानित करते डीसी सिरमौर। -निस
Advertisement

नाहन (निस) : संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नाहन पहुंचे पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह को डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने सम्मानित किया। पैरा-ओलंपिक एथलेटिक्स मीट में भारत का प्रतिनिधित्व कर वीरेंद्र ने स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर डीसी ने उन्हें बधाई दी और शाॅल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। डीसी ने कहा कि वीरेंद्र सिंह ने अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 5,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र ने दिव्यांगता को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया, बल्कि मेहनत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। बता दें कि वीरेंद्र सिंह सिरमौर जिला की श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के लगनू गांव के रहने वाले हैं, जो आयुष विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं।

Advertisement
Advertisement
Show comments