भाजपा सांसद कंगना के खिलाफ लगे गो बैक के नारे
मनाली में भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ गो बैक के नारे लगे हैं जिसके चलते यहां स्थिति चिंताजनक बनी रही और प्रशासन को बीच बचाव करना पड़ा। आपदा में देरी से आने पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां पतलीकूहल में विरोध जताया जिससे यहां स्थिति कुछ देर नाजुक बनी रही। बाद में उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने वहां से खदेड़ दिया और सांसद आगे निकल गई।
हिमाचल प्रदेश में मानसून ने भयंकर तबाही मचाई है। आपदा से प्रदेश में पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आपदा प्रभावित मंडी जिले के दौरे पर पहुंची सांसद कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत में अपने रेस्टोरेंट को हुए नुकसान का भी जिक्र किया और कहा कि मैं पर्यटन कारोबारियों की पीड़ा का समझ सकती हूं क्योंकि मनाली में मेरे भी रेस्टोरेंट में लाखों रुपये का खर्चा है। यहां पर पर्यटन कारोबार से ही लोगों का जीवन चलता था, लेकिन आपदा के बाद पर्यटन कारोबार ठप हो गया। ऐसे में केंद्र सरकार की मदद से अब राहत कार्यों को तेज किया जाएगा ताकि मनाली का जनजीवन सामान्य हो सके। सांसद कंगना ने पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला, पलचान, बाहग, समाहन सहित अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों के साथ मुलाकात भी की। उनके साथ पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी थे।