Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पांगी में ग्लेशियर टूटा, चपेट में आए 10 मकान व स्वास्थ्य केंद्र

Glacier breaks in Pangi, 10 houses and health center affected
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पांगी में ग्लेशियर टूटने से दबे मकान के बाहर खड़े लोग।-निस
Advertisement

चंबा (पांगी), 2 मार्च (निस) : जनजातीय क्षेत्र पांगी में ग्लेशियर टूटा और इसकी चपेट में की मकान आ गये। पांगी की कुमार पंचायत में ग्लेशियर टूट कर आने से 10 मकानों सहित एक स्वास्थ्य उपकेंद्र भी बर्फ की मोटी चादर में दब गए। वहीं बीएसएनएल मोबाइल टावर भी ग्लेशियर की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया।

पांगी में ग्लेशियर टूटा, परिवार सुरक्षित जगह शिफ्ट किये

इस संदर्भ में सूचना मिलते ही पंचायत उपप्रधान ने मकानों में रहने वाले परिवारों को गांव में ही सुरक्षित जगह शिफ्ट करवा गया। हालांकि, प्रशासन की तरफ से कुमार पंचायत में कोई भी राहत और बचाव कार्य के लिए टीमों को मौके पर रवाना कर दिया गया हैं। राहत-बचाव दल ने मौके पर पहुंच कार्य आरंभ कर दिया है।

Advertisement

पांगी में ग्लेशियर टूटा
पांगी में ग्लेशियर टूटा

गौर हो कि पांगी घाटी की कुमार पंचायत 150 सेंमी बर्फबारी होने से पांगी घाटी से पूरी तरह से कट चुकी है। इससे पूर्व शुक्रवार को भी कुमार पंचायत के कुकडोलू गांव में हिमखंड गिरा। पहाड़ से बर्फ की नदी बहते हुए गांव की तरफ आ गई। खतरे का आभास होते ही गांव में रहने वाले दस परिवारों ने अपने मकान छोड़ दिए।

हालांकि, दो लोग ग्लेशियर की चपेट में आने से बाल-बाल बचे और एक व्यक्ति बर्फ में कुछ दूरी तक बह गया जिसे स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया। उधर पंचायत उपप्रधान मान सिंह ने बताया कि प्रशासन से मांग की गई है कि प्रभावित परिवारों की मदद के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

वहीं आवासीय आयुक्त रमन घरसंगी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि राहत-बचाव कार्य दल मौके पर पहुंच कर पीड़ितों की हर संभव सहायता में जुट चुका हैं।

बम-बम भोले से गूंजा चंबा, साहो व भरमौर

Advertisement
×