मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कोटखाई में रेप के बाद बच्ची की हत्या, चाचा गिरफ्तार

शिमला, 16 जुलाई (निस) शिमला ज़िला के ऊपरी क्षेत्र कोटखाई में जघन्य अपराध का एक मामला सामने आया है। इस घटना में कोटखाई क्षेत्र में चार साल की बच्ची अबोध बालिका की दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी...
Advertisement

शिमला, 16 जुलाई (निस)

शिमला ज़िला के ऊपरी क्षेत्र कोटखाई में जघन्य अपराध का एक मामला सामने आया है। इस घटना में कोटखाई क्षेत्र में चार साल की बच्ची अबोध बालिका की दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बालिका का शव घर से 200 मीटर दूर घास में पड़ा मिला। इस जघन्य वारदात को मृतक बच्ची के चाचा ने अंजाम दिया। कोटखाई पुलिस ने कथित कातिल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ दुष्कर्म व हत्या की संगीन धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पीड़ित परिवार नेपाल का मूल निवासी है और यहां मजदूरी करता है। पुलिस के अनुसार बच्ची के माता-पिता शनिवार सुबह सेब बगीचे में काम करने गए थे। बच्ची घर पर एक अन्य बच्चे के साथ खेल रही थी। दोपहर एक बजे जब परिजन घर लौटे तो बच्ची गायब मिली। तलाशने पर 200 मीटर दूर स्थित चाचा के घर के पास बच्ची की चपलें मिलीं। घर से 70 फीट के फासले पर बच्ची का शव मिला। इस पर बच्ची के पिता ने अपने चचेरे भाई पर बच्ची का कत्ल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। नेपाली मूल का आरोपी 19 साल का है। ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बालिका की गला दबाकर हत्या की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कोटखाईगिरफ्तार,बच्चीहत्या,
Show comments