सरकार की लापरवाही से घग्गर बनी ‘मौत का दरिया’ : सैलजा
चंडीगढ़, 14 जुलाई (ट्रिन्यू)
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार की लापरवाही के चलते घग्घर नदी मौत का दरिया बनती जा रही है। इसके किनारे बसे गांवों में पानी प्रदूषित हो रहा है। 13 गांवों में तो पानी पीने योग्य ही नहीं रहा। इस नदी में 46 कारखानों का वेस्टेज डाला जा रहा है फिर भी सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। मजबूरी में किसान खेतों में जहर सींचने को मजबूर हैं, बच्चे बीमार हो रहे हैं। कैंसर रोग तेजी से पैर पसार रहा है जबकि इस क्षेत्र में कैंसर की जांच और उपचार की कोई व्यवस्था तक नहीं है, रोगियों को दूसरे जिले या दूसरे राज्यों की ओर रूख करना पड़ता है। सोमवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि घग्घर के बढ़ते प्रदूषण के कारण हरियाणा का दक्षिण-पश्चिमी हिस्सा आज कैंसर बेल्ट के नाम से बदनाम हो चुका है। यह केवल एक पर्यावरणीय आपदा नहीं, बल्कि एक मानवीय त्रासदी है।