गैस सिलेंडर में आग, दो बच्चों समेत 5 गंभीर घायल
हथली खड्ड के वाल्मीकि मोहल्ले में शनिवार को भयावह हादसा हुआ, जिसमें दो बच्चों समेत पांच लोग गैस सिलेंडर में लगी आग की चपेट में आ गए। यह घटना विजय कुमार पुत्र लेखराज व उनके भाई तोताराम के घर में आयोजित श्र ाद्ध कार्यक्रम के दौरान हुई। परिवार के सदस्य भोजन कर रहे थे, तभी अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव शुरू हो गया। सिलेंडर में लगी पाइप भी घटना के दौरान बाहर निकल गई और पाइप में आग फैल गई। इस अप्रत्याशित घटना में दो महिलाएं, एक पुरुष और दो बच्चे गंभीर घायल हो गए। घायलों को तुरंत राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया। दमकल विभाग के लीडिंग फायरमैन रामानंद ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें दोपहर तीन बजे मिली। दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। रामानंद ने कहा कि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना में दो कमरों का सामान जलकर खाक हो गया।