बद्दी विश्वविद्यालय में फ्रेशर पार्टी
बद्दी विश्वविद्यालय में नए विद्यार्थियों के स्वागत हेतु आयोजित संगम 2025 फ्रेशर पार्टी बड़े उत्साह और उल्लास के माहौल में सम्पन्न हुई। फ्रेशर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कुलपति प्रोफेसर डॉ. जे.के. शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अनुशासन, कड़ी मेहनत और व्यक्तित्व विकास के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने नए छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नेपाली लोकनृत्य, दक्षिण भारतीय नृत्य, हिमाचली नाटी, गिद्धा और ऊर्जावान भांगड़ा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर प्रस्तुति पर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और वातावरण में उत्साह का संचार हुआ। प्रतियोगिताओं में प्रिंस को मिस्टर फ्रेशर, कात्यायनी को मिस फ्रेशर, वरुण को मिस्टर पर्सनालिटी और तेजस्विनी ठाकुर को मिस पर्सनेलिटी के खिताब से नवाज़ा गया। कार्यक्रम का संचालन हर्ष और भाईचारे के वातावरण में हुआ। इस मौके पर रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ. खुशमीत कुमार तथा छात्र कल्याण विभाग से डॉ. सुषमा सिंह भी उपस्थित रहीं, जिनकी उपस्थिति ने समारोह की गरिमा और बढ़ा दी।