मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मिस्टिक विलेज में लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

चंबा, 23 जून (निस) सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजियार के करीब तीन किलोमीटर दूर मिस्टिक विलेज में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आर्ट आफ लिविंग, नाॅट आॅन मैप संस्था व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में...
Advertisement

चंबा, 23 जून (निस)

सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजियार के करीब तीन किलोमीटर दूर मिस्टिक विलेज में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आर्ट आफ लिविंग, नाॅट आॅन मैप संस्था व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इसमें बीएमओ डा. नवदीप राठौर की टीम सहित खन्ना डेंटल क्लिनिक की टीम ने अपनी सेवाएं दी। नॉट ऑन मैप के सह संस्थापक मनुज शर्मा के अनुसार मिस्टिक विलेज में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करवाने को लेकर एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान स्थानीय सहित आसपास के 10 गांव के करीब 80 लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों के दांतों का स्वास्थ्य जांचने के साथ ही एक्स-रे भी करवाए गए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों का समस्त स्वास्थ्य जांचने के बाद उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं। स्वास्थ्य जांच करवाने पहुंचे लोगों को आर्ट आफ लिविंग संस्था के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें आर्ट आॅफ लिविंग की विभिन्न गतिविधियों से जोड़ा।

Advertisement

Advertisement