कार सतलुज में गिरने से चार लोगों की मौत
रामपुर बुशहर (निस) : रामपुर बुशहर के निकट नोगली में एक कार के राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर जग्गू टायर्स वाले की दुकान के निकट क्षतिग्रस्त हुए मार्ग के किनारे से अचानक सतलुज नदी में जा गिरी जिससे चार लोगों की मौत...
Advertisement
रामपुर बुशहर (निस) : रामपुर बुशहर के निकट नोगली में एक कार के राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर जग्गू टायर्स वाले की दुकान के निकट क्षतिग्रस्त हुए मार्ग के किनारे से अचानक सतलुज नदी में जा गिरी जिससे चार लोगों की मौत हो गई। अभी तक न तो कार और न ही इसमें सवार लोगों का कोई पता चल पाया है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें कार व इसमें सवार लोगों की तलाश में जुटी हुई है। नोगली में हुई इस दुर्घटना में लापता हुए व्यक्तियों में मेहर सिंह (37) राजीव (33), शीतला पत्नी मेहर दास (29) और एक महिला का नाम पता नहीं लग पाया है, शामिल हैं। ये चारों लोग रामपुर बुशहर उपमंडल के ग्राम लाडो तहसील ननखड़ी जिला शिमला के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
×

