पहले भी हमले में रही है पूर्व विधायक परिवार की संलिप्तता : जयराम ठाकुर
मंडी, 16 मार्च (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर द्वारा भाजपा विधायक पर लगाए जा रहे गोलीकांड के आरोपों पर पलटवार किया है। मंडी में उन्होंने कहा कि बिलासपुर में इससे पहले जो गोली कांड हुआ था उसमें बंबर ठाकुर के परिवार के लोगों की ही संलिप्तता पाई गई थी। इसलिए अब उल्टा भाजपा नेताओं पर आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। जयराम ने कहा कि यह समय आरोप-प्रत्यारोप लगाने का नहीं, बल्कि जांच करके दोषियों को पकड़ने का है, जिसमें की प्रदेश सरकार नाकाम साबित हो रही है। हम इंतजार कर रहे हैं कि इस मामले के दोषी पकड़े जाएं और उसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा उनकी इसके पीछे क्या मंशा थी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कल प्रदेश सरकार जो बजट पेश करने जा रही है, उससे जनता को कोई उम्मीद नहीं है। क्योंकि इससे पहले भी सरकार ने बजट में जो घोषणाएं की थी, वह भी झूठ का पुलिंदा ही साबित हुई थी। सरकार सिर्फ झूठी घोषणाएं करने और लोगों को गुमराह करने वाला बजट ही पेश कर रही है।