मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध खनन पर वन विभाग का छापा, कई डंपर जब्त

अवैध खनन पर नकेल कसते हुए वन विभाग ने रविवार सुबह सैनवाला क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। पांवटा साहिब-कालाअम्ब नैशनल हाईवे पर अचानक नाकेबंदी कर विभाग की टीम ने बिना वैध दस्तावेजों के दौड़ रहे डंपरों को पकड़ा। इस दौरान...
सैनवाला क्षेत्र में पकड़े गए डंपर। -निस
Advertisement

अवैध खनन पर नकेल कसते हुए वन विभाग ने रविवार सुबह सैनवाला क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। पांवटा साहिब-कालाअम्ब नैशनल हाईवे पर अचानक नाकेबंदी कर विभाग की टीम ने बिना वैध दस्तावेजों के दौड़ रहे डंपरों को पकड़ा। इस दौरान करीब 30 डंपर चालकों से जब एम-फॉर्म मांगे गए तो वे प्रस्तुत नहीं कर सके।

कार्रवाई से घबराए कुछ चालकों ने पकड़े जाने से बचने के लिए हाईवे पर ही रेत-बजरी गिरा दी, जिससे सड़क पर भारी अव्यवस्था फैल गई और आवाजाही बाधित हो गई। मौके पर ही 7 से 8 डंपर जब्त कर लिए गए, जबकि अन्य वाहनों पर पुलिस जांच जारी है।

Advertisement

डीएफओ नाहन अवनी भूषण राय स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरे अभियान का नेतृत्व किया। विभाग का मानना है कि इस अवैध धंधे में स्टोन क्रैशर संचालकों की मिलीभगत भी हो सकती है, जिससे सरकार को भारी राजस्व नुकसान झेलना पड़ रहा है। वन विभाग और पुलिस की टीमें अब जब्त वाहनों के सभी दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि मामले माइनिंग विभाग को सौंपे जाएंगे और भागे हुए चालकों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement
Show comments