ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर फोकस, बजट में हर वर्ग का रखा ध्यान : सीएम सुक्खू
शिमला, 17 मार्च (हप्र) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि उन्होंने बजट में समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा है और उन्हें कुछ न कुछ दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बजट पेश करने के बाद पत्रकार वार्ता...
शिमला, 17 मार्च (हप्र)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि उन्होंने बजट में समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा है और उन्हें कुछ न कुछ दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बजट पेश करने के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बजट में खासतौर पर समाज के वंचित वर्ग का खासतौर पर ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की 80 फीसदी जनसंख्या गांवों में रहती है।
ऐसे में सरकार ने भी बजट में ग्रामीण अर्थव्य़वस्था को मजबूत करने पर फोकस किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट से राज्य की ग्राणीण अर्थव्यवस्था और तेजी से आगे बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि बजट में प्राकृतिक खेती, कृषि, बागवानी और पशुपालन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य के किसी भी कर्मचारी ने उनसे कुछ नहीं मांगा, लेकिन मैंने उनकी पीड़ा समझी और बजट में उन्हें 3 फीसदी डीए तथा वेतनमान का एरियर चरणबद्ध ढंग से देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के बारे में भी सोच रही है, ताकि उन्हें शोषण से बचाया जा सके। इसके लिए सरकार गुजरात मॉडल का अध्ययन कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को पेश किये गये बजट को अपनी सरकार की तरफ से दिया गया, अब तक का बेहतरीन बजट भी करार दिया।
विकास की नयी गाथा लिखेगा बजट : राम कुमार
बीबीएन (निस) : दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा आज प्रदेश विधानसभा में वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत बजट विकास की नई गाथा लिखने में मील का पत्थर सिद्ध होगा। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में न केवल समाज के सभी वर्गों की आशाओं को पूरा करने का प्रयास किया है अपितु धन की उपलब्धता को बढ़ाने की दिशा में भी कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रस्तुत बजट जहां किसानों-बागवानों की आय में आशातीत वृद्धि करने वाला है वहीं युवाओं के लिए रोज़गार एवं स्वरोज़गार के बेहतर अवसर प्रदान करने वाला भी है।
दिशाहीन व खोखले वादों का पिटारा : अनुराग
हमीरपुर (निस): पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने सोमवार को प्रेस बयान जारी कर हिमाचल की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को दिशाहीन व खोखले वादों का पिटारा बताते हुए कहा कि बजट के नाम पर मुख्यमंत्री ने सिर्फ औपचारिकता ही पूरी की है। बजट पेश करने के साथ मुख्यमंत्री यह भी बताते कि प्रदेश में आर्थिक आपातकाल लगाने के बाद वो इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए पैसा कहां से लाएंगे। अनुराग ने कहा कि आज कांग्रेस सरकार ने बजट पेश करने के नाम पर फिर जनता को छलने का काम किया है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत यह बजट पूरी तरह दिशाहीन और खोखले वादों का पिटारा है।
बजट हर वर्ग को निराश करने वाला : जयराम
शिमला (हप्र): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा में सोमवार को पेश राज्य के वर्ष 2025-26 के बजट को हर वर्ग को निराश करने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पेश बजट ‘बंडल ऑफ कंफ्यूजन’ है और इसमें किसी भी वर्ग को राहत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि बजट दिशाहीन है और प्रदेश सरकार तथा नेतृत्व भी दिशाहीन है। जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के पास 100 रुपए में से महज 24 रुपए की विकास कार्यों के लिए बचे हैं, जबकि शेष राशि कर्ज लौटाने और अन्य गैर योजना कार्यों पर खर्च हो रही है। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश का विकास पूरी तरह से रुक गया है और राज्य में केवल केंद्र की योजनाओं से ही विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में सरकार ने विकास कार्यों पर ताला लगा दिया है।