मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिरमौर की अश्याड़ी पंचायत के प्रधान सहित पांच वार्ड सदस्य टर्मिनेट

जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की अश्याड़ी पंचायत प्रधान समेत 5 वार्ड सदस्यों को विकास कार्यों में सरकारी धन के दुरुपयोग पर डीसी सिरमौर ने बर्खास्त कर दिया है। सोमवार को जारी आदेशों में डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने...
Advertisement

जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की अश्याड़ी पंचायत प्रधान समेत 5 वार्ड सदस्यों को विकास कार्यों में सरकारी धन के दुरुपयोग पर डीसी सिरमौर ने बर्खास्त कर दिया है। सोमवार को जारी आदेशों में डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत अश्याड़ी के पंचायत प्रधान अनिल कुमार, पंचायत सदस्य वार्ड 1 सुषमा देवी, वार्ड 2 प्रदीप सिंह, वार्ड 3 कमलेश देवी, वार्ड 4 चंद्रकला और वार्ड 5 खजान सिंह को हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम की उल्लंघना करने, प्रत्यक्ष लाभ अर्जित करने और अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अवचार का दोषी पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया है। आदेशों के अनुरूप अयोग्य घोषित किए गए पंचायत प्रधान व पंचायत के वार्ड सदस्यों को छह वर्ष की अवधि के लिए पंचायत पदाधिकारी के रूप में निर्वाचित होने के लिए अयोग्य करार दिया है। साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि विकास कार्यों में जिस धन राशि का दुरुपयोग किया है, उस धनराशि को तुरंत पंचायत निधि के खाते में जमा करवाने के निर्देश दिए गए।

Advertisement
Advertisement
Show comments