मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिमाचल सरकार के पांच आईएएस अधिकारी गए अवकाश व प्रशिक्षण पर

आठ आईएएस अधिकारियों को सौंपे गए अतिरिक्त कार्यभार
Advertisement

शिमला, 16 जून(हप्र)

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 5 आईएएस अधिकारियों के प्रशिक्षण अथवा अवकाश पर जाने की वजह से 8 अफसरों को इनके विभागों का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। अवकाश व प्रशिक्षण पर जाने वाले 5 आईएएस अधिकारियों में अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी नजीम, सचिव राकेश कंवर, सचिव संदीप कुमार वसंत, एमडी एचपीएमसी सुदेश कुमार मोख्टा व एमडी बिजली बोर्ड संदीप कुमार शामिल हैं। आदेशों के अनुसार सचिव लोक निर्माण विभाग, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी व 20 सूत्रीय कार्यक्रम डॉ अभिषेक जैन को मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसके अलावा स्वास्थ्य व कार्मिक विभाग की सचिव एम सुधा देवी को एनएएसईएस व ऊर्जा तथा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। सरकार ने सचिव सहकारिता, कृषि एवं बागवानी एआरए ट्रेनिंग एंड एफए व आरपीजी सी.पालरासू को सचिव खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। सचिव पशुपालन रितेश चौहान को सचिव परिवहन एवं उद्योग, सचिव ग्रामीण विकासए पंचायती राज व जीएडी राजेश शर्मा को सचिव एसएडी, एसडब्ल्यूडी व संसदीय मामले, सचिव आयुष राखिल काहलो को सचिव आईएंडपीआर, एलएसी, तकनीकी शिक्षा व जेएसवी,प्रबंध निदेशक एचपी हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम कॉरपोरेशन लिमिटेड शिमला डॉ ऋचा वर्मा को एचपीएमसी, एग्रो पैकेजिंग व एग्रो इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक तथा ऊर्जा विभाग के निदेशक राकेश कुमार प्रजापति को बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। उधर दिल्ली में आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएँगी। मीरा मोहंती डिफेंस प्रोडक्शन में संयुक्त सचिव के पद पर सेवाएं देंगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments