Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पहले 58 साल की नियमित नौकरी का वादा और अब ट्रेनिंग के नाम पर युवाओं से हो रही ठगी

राजीव बिंदल ने प्रियंका गांधी का वीडियो चलाकर कांग्रेस पर निशाना साधा, कहा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा राज्य में ग्रुप ए बी और सी की सभी नौकरियों में सीधी भर्ती बंद करने के फैसले पर प्रदेश में राजनीतिक कोहराम मच गया है। भाजपा में इस फैसले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया हुई है। भाजपा ने इस फैसले को प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल ने रविवार को शिमला में एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का वीडियो दिखाकर कांग्रेस की पोल पट्टी खोली। इस वीडियो में प्रियंका गांधी बीते विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के युवाओं से हर साल एक लाख और 5 साल में 5 लाख सरकारी नौकरियां देने का वायदा करती नजर आ रही है। यही नहीं प्रियंका गांधी यह भी कह रही है कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर प्रदेश में सिर्फ नियमित सरकारी नौकरियां मिलेंगी वह भी 58 साल की उम्र तक और युवाओं को अनुबंध के नाम पर सालों तक नियमित नौकरी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

हालांकि सुक्खू सरकार द्वारा बीते रोज जारी की गई अधिसूचना में राज्य में नियमित नौकरियां पूरी तरह से बंद कर दी गई है और अब युवाओं को सरकारी क्षेत्र में 2 साल तक सिर्फ ट्रेनी जॉब मिलेगी। इसके बाद फिर से उन्हें एक परीक्षा पास करनी होगी और जो युवा इस परीक्षा को पास करेगा वही नियमित नौकरी का हकदार होगा। जबकि इस परीक्षा को पास नहीं कर सकने वाले युवाओं को नौकरी से बाहर कर दिया जाएगा। यही कारण है कि यह अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश में खासकर राजनीतिक स्तर पर हाय -तौबा मच गई है।

Advertisement

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सुक्खू सरकार हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नाम पर सीधे-सीधे गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि पक्की नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस अब अनुबंध की नौकरी को भी छीन रही है और ट्रेनी जॉब की नई टर्म लेकर आई है।

डॉ. बिंदल ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के रोजगार को लेकर की गई घोषणा के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता हासिल करने के लिए युवाओं के लिए एक जाल बिछाया था। प्रियंका गांधी के अलावा राजीव शुक्ला, भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री एवं समस्त कांग्रेस नेताओं ने प्रदेशभर में घूम घूम कर कहा था कि राज्य में 63 हजार पद खाली पड़े हैं और हम सत्ता में आते ही 37 हजार नए पदों का सृजन कर पहली कैबिनेट में ही एक लाख पक्की नौकरियां देंगे। यही नहीं, यह भी कहा था कि कांग्रेस युवाओं को 58 साल वाली पक्की नौकरी दी जाएगी। डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान सरकार में केवल मित्रों को नौकरियां दी जा रही है और किसी को भी नौकरी नहीं दी गई है।

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार नए-नए शब्दों का प्रयोग करती है और युवाओं को गुमराह करती है। अब युवा जॉब ट्रेनिंग पॉलिसी के तहत पहले नौकरी हासिल करने के लिए एग्जाम देंगे। फिर 2 साल बाद दोबारा एग्जाम देंगे।

असंवेदनशील है सरकार

डॉ. बिंदल ने कहा कि राज्य में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बीस दिन बाद भी प्रभावित इलाकों में सड़कें बहाल नहीं हुई है और न कोई राहत पैकेज जारी हुआ है। वहीं खुद मुख्यमंत्री भी कई दिनों बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार असंवेदनशीलता ही है कि वहां राहत‌‌ कार्यों की निगरानी के लिए किसी वरिष्ठ अफसर को भी निगरानी के लिए नहीं भेजा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने स्तर पर लोगों की मदद से राहत कार्य चलाए।

Advertisement
×