झाड़माजरी क्षेत्र के लिए बृहस्पतिवार का दिन काला दिन रहा। जहां भारी बारिश ने करीब एक दर्जन से अधिक उद्योग और एक आईटीआई में करोड़ों का नुकसान कोटला नाले के उफान ने किया । वहीं देर शाम इस नाले के साथ लगती एक कंपनी में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ।मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम फाइन फार्मा पैक के कामगार छुट्टी करके जा रहे थे। तब किसी ने देखा कि उद्योग की मंजिल से धुआं निकल रहा है। इस पर सभी कामगारों ने मिलजुल आग का सामना किया और कंपनी के फायर सिस्टम को चलाया तथा अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया। आग बुझाने वाली चार गाड़िया भी मौके पर पहुंचीं। लेकिन कंपनी के सिस्टम ने तब तक काफी हद तक आग पर नियंत्रण पा लिया। इसी बीच सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा तथा थाना प्रभारी देव राज भी टीम लेकर पहुंचे। आग कंपनी के यूपीएस सिस्टम में लगी थी। जिससे अभी तक नुकसान का आंकलन नहीं हुआ । लेकिन नुकसान लाखो में बताया गया। अग्निशमन विभाग ने करीब दो घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया। कंपनी में आज बिजली भी नहीं थी।