Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बद्दी की फैक्टरी में आग, एक की मौत, 32 कामगार घायल

बीबीएन/चंडीगढ़, 2 फरवरी (निस/ट्रिन्यू) औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के तहत अलम्बिक चौक के समीप परफ्यूम बनाने वाली फैक्टरी एनआर अरोमा में आग लगने से 32 कामगार घायल हो गए। इनमें से पांच को पीजीआई रेफर किया गया, जहां एक की मौत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बद्दी में शुक्रवार को फैक्टरी में लगी भीषण आग। -ट्रिन्यू
Advertisement

बीबीएन/चंडीगढ़, 2 फरवरी (निस/ट्रिन्यू)

औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के तहत अलम्बिक चौक के समीप परफ्यूम बनाने वाली फैक्टरी एनआर अरोमा में आग लगने से 32 कामगार घायल हो गए। इनमें से पांच को पीजीआई रेफर किया गया, जहां एक की मौत हो गई। तेज हवाओं के कारण आग भीषण हो गई। दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल पर फंसे लोगों ने जान बचाने के लिए नीचे छलांग लगा दी।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ कामगार फैक्टरी के अंदर फंसे हुए थे, जो नहीं निकल पाए। घायल 32 कामगारों को ईएसआई, बद्दी अस्पताल व ब्रुकलिन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद डीसी सोलन, एसपी बद्दी, एसडीएम नालागढ़ समेत पूरे प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। फैक्टरी में भारी मात्रा में केमिकल रखा था, जिससे एक के बाद एक 50 से अधिक विस्फोट हुए। इधर, चंडीगढ़ पीजीआई के प्रवक्ता प्रो. विपिन कौशल ने बताया कि पीजीआई में 5 लोग रेफर होकर आए हैं। इनमें से एक मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पीजीआई में भर्ती चरण सिंह, प्रेम कुमारी, आरती और गीता को मामूली जलने के साथ-साथ रीढ़ व सिर में चोटें आई हैं। इनकी हालत स्थिर है।

Advertisement
×