मेरे खिलाफ भी दर्ज करो एफआईआर : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को कड़ी चुनौती देते हुए कहा है कि यदि आपदा प्रभावितों की मदद करना गुनाह है, तो सरकार उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करे। उन्होंने कहा कि सरकार राहत देने की बजाय पीड़ितों पर मुकदमे दर्ज करवा रही है, जो अमानवीय और शर्मनाक है। रविवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि यह दुनिया का शायद पहला मामला है जहां आपदा मंत्री प्रभावित क्षेत्र में जाकर वहां के लोगों पर ही केस दर्ज करवा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सब कुछ खो दिया, वे खुद अपने खर्चे पर जेसीबी और पोकलेन लगाकर सड़कें बहाल करवा रहे हैं, लेकिन सरकार इन पर भी सवाल उठा रही है। जयराम ने कहा कि सरकार बहाली कार्य में कितनी मशीनरी लगाई गई, यह मुद्दा नहीं है, बल्कि यह देखना चाहिए कि सुविधाएं कितनी तेजी से बहाल हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए आलोचकों पर कार्रवाई कर रही है।