रामशहर में लगाया पांचवां रोजगार मेला
बीबीएन, 2 फरवरी (निस)
नालागढ़ के रामशहर में हिमालय जन कल्याण समिति और लघु उद्योग संघ ने पांचवां रोजगार मेला लगाया। इसमें रामशहर क्षेत्र की एक दर्जन पंचायत के बेरोजगार युवाओं ने पंजीकरण करवाया। मेले की शुरुआत कोजी ऑटो के निदेशक और बद्दी के वरिष्ठ उद्यमी नेत्र प्रकाश कौशिक ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामशहर के सामाजिक कार्यकर्ता नारायण दत्त शास्त्री और युवा समाजसेवी अमन गुप्ता ने किया। नेत्र प्रकाश ने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ के उद्योगों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, अगर हमारे अंदर हुनर है तो कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रह सकता। ग्राम पंचायत रामशहर की प्रधान कृष्ण शर्मा ने कहा कि मिशन रोजगार हिमाचल की यह जो मुहिम चली है, वह सराहनीय है। हिमालय जन कल्याण समिति की उपाध्यक्ष डिंपल परमार ने बताया कि यह पांचवां रोजगार मेला है। 23 फरवरी को चिंतपूर्णी में ऐसा ही मेला आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर लघु उद्योग संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राणा और महामंत्री अनिल मलिक, सुषमा ठाकुर, नरेश भारद्वाज, डिंपल परमार, सपना धीमान, दिनेश कुमार, अरविंद भारद्वाज, अमन गुप्ता, नारायण दत्त शास्त्री, सत्य प्रकाश, उमा धीमान, अश्वनी कुमार सहित अनेक प्लेसमेंट एजेंसियों के प्रतिनिधि, उद्यमी और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।