महिला ड्रग तस्कर हिरासत में
कांगड़ा जिले की नूरपुर पुलिस ने एक कुख्यात महिला ड्रग तस्कर को तीन महीने की निवारक हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान इंदौरा तहसील के तमौटा निवासी कल्पना उर्फ कप्प के रूप में हुई है, जो लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, कल्पना के खिलाफ ड्रग तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। बार-बार गिरफ्तारी के बावजूद उसने इस अवैध कारोबार को जारी रखा। लगातार आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए, जिला पुलिस ने राज्य के गृह सचिव को उसकी निवारक हिरासत की सिफारिश की। कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश के सचिव ने 11 जून 2025 को उसे हिरासत में लेने के आदेश जारी किए। इसके बाद 5 अगस्त 2025 को पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत सलाहकार बोर्ड ने उसकी हिरासत अवधि तीन महीने के लिए और बढ़ा दी। नूरपुर और कांगड़ा पुलिस जिलों के एसपी अशोक रतन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कल्पना की संपत्तियों की वित्तीय जांच जारी है और संबंधित कानूनों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।