मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पिता की गोली मारकर हत्या, नाबालिग बेटा गिरफ्तार

धर्मशाला के समीपवर्ती सुधेड़ गांव में पूर्व उपप्रधान के भाई विनीत की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि विनीत की हत्या उसके ही नाबालिग बेटे ने की। सोमवार को...
Advertisement

धर्मशाला के समीपवर्ती सुधेड़ गांव में पूर्व उपप्रधान के भाई विनीत की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि विनीत की हत्या उसके ही नाबालिग बेटे ने की। सोमवार को घर पर अकेले मौजूद आरोपी ने बहसबाजी के बाद अपने पिता को उनकी लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक से नजदीक से गोली मार दी। वारदात को कमरे और बरामदे के बीच अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को कमरे में खींच कर रखा और बैग पैक कर बाइक से पंजाब के गुरदासपुर की ओर निकल गया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देर रात गुरदासपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया व धर्मशाला लाया गया। मंगलवार को एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि घटना के समय घर पर केवल विनीत और उनका बेटा मौजूद थे। घटना की जानकारी सोमवार शाम को मिली, जब विनीत का भाई अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बंदूक को बरामद कर लिया है और तकनीकी जांच में इससे गोली चलने की पुष्टि हुई है।

Advertisement
Advertisement