ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को मिलेगा बेहतर समर्थन मूल्य

कैबिनेट मंत्री ने किसान परामर्श केंद्र का किया लोकार्पण, कहा
चंबा में बुधवार को किसान परामर्श केंद्र एवं विषय वस्तु विशेषज्ञ कार्यालय भवन का लोकार्पण करते कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार।
Advertisement

चंबा, 21 मई (निस)

कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने चंबा प्रवास के दौरान बुधवार को ग्राम पंचायत मैहला में 67 लाख की धनराशि से निर्मित कृषि विभाग के किसान परामर्श केंद्र एवं विषय वस्तु विशेषज्ञ कार्यालय भवन का लोकार्पण किया । कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार समाज के समस्त वर्गों का कल्याण सुनिश्चित बना रही है। प्रदेश के सर्वांगीण विकास में हमेशा कांग्रेस सरकारों द्वारा निरंतर दिए योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाने के साथ सीमित संसाधनों के बावजूद प्रदेश की आर्थिक स्थिति को और अधिक सशक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में किसानों को प्राकृतिक खेती से जुड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक कृषि उपज के समर्थन मूल्य को बढ़ाया है। इसके तहत प्राकृतिक रूप से उगाई गई गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये प्रति किलोग्राम और मक्की के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम किया है। इसी तरह प्राकृतिक रूप से उगाई गई कच्ची हल्दी के लिए एमएसपी 90 रुपये प्रति किलोग्राम करने के साथ चंबा जिला के पांगी उपमंडल में पैदा होने वाली प्राकृतिक कृषि उपज जौ के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम एमएसपी निर्धारित की गई है।

Advertisement

प्रो.चंद्र कुमार ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 जून तक जिला में प्राकृतिक खेती से जुड़ने वाले सभी किसानों का पंजीकरण पूर्ण करना सुनिश्चित बनाया जाए । पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री के समक्ष कृषि विभाग में अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने का आग्रह करते हुए कृषि विभाग के माध्यम से स्थानीय कृषि उपज फूलण, भरेष, कोदरा इत्यादि फसलों के बीज किसानों को उपलब्ध करवाने की बात कही।

कार्यकारी राज्य अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस एवं वरिष्ठ प्रवक्ता राज्य कांग्रेस कमेटी अमित भरमौरी ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ लेना चाहिए।

Advertisement