भुगतान में हो रही देरी पर किसानों में रोष
जिला ऊना के काफी किसानों को गेहूं की बिक्री का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। मई महीने में कृषि विभाग के माध्यम से फसल की खेप बेची गई थी, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी किसानों का...
Advertisement
जिला ऊना के काफी किसानों को गेहूं की बिक्री का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। मई महीने में कृषि विभाग के माध्यम से फसल की खेप बेची गई थी, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी किसानों का भुगतान नहीं हुआ है। किसानों की दो करोड़ से अधिक रुपये की राशि का भुगतान अभी तक लंबित है। इस कारण किसानों ने रोष प्रकट करना शुरू कर दिया है। विभागीय जानकारी के अनुसार कृषि विभाग हर वर्ष किसानों से गेहूं की फसल का बीज उत्पादन के लिए तैयार करवाता है। इसके बाद विभाग खुद फसल को खरीद कर उसे प्रदेश में बीज के तौर पर उपलब्ध कराता है। लेकिन इस बार खरीद प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद किसानों का भुगतान अटक गया है। कृषि विभाग के उप निदेशक कुलभूषण धीमान ने बताया कि 101 किसानों को 2 करोड़ 22 लाख का भुगतान किया जाना है और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Advertisement
Advertisement
×