Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आठवीं कक्षा के छात्र के परिजनों ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत

सैनिक स्कूल सुजानपुर में रैगिंग का मामला

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

Advertisement

सैनिक स्कूल सुजानपुर में रैगिंग का एक गंभीर मामला सामने आया है। स्कूल के आठवीं कक्षा के एक छात्र के परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में स्कूल के आधा दर्जन से अधिक सीनियर छात्रों पर लगातार रैगिंग, उत्पीड़न और मारपीट के आरोप लगाए गए हैं। पीड़ित छात्र के पिता का कहना है कि उनके बेटे के साथ लंबे समय से र्दुव्‍यवहार हो रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि स्कूल के सीनियर छात्र उनके बेटे के साथ नियमित रूप से मारपीट करते थे। कभी उसे ‘मुर्गा’ बनाकर खड़ा किया जाता था, तो कभी जबरन उसकी शर्ट के बटन खुलवाने जैसी शर्मनाक हरकतें की जाती थीं।

इसके अलावा अलग-अलग तरीकों से उसका मानसिक और शारीरिक शोषण किया जाता रहा। यह घटनाएं लगातार हो रही थीं, जिसके चलते बच्चे की पढ़ाई और मानसिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ा। पीड़ित के पिता ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर पहले ही स्कूल प्रशासन को लिखित शिकायत दी थी। प्रशासन की ओर से मामले में जांच तो की गई, लेकिन जिन छात्रों पर आरोप थे, उन्हें जो सजा दी गई वह सिर्फ औपचारिक और नाममात्र की थी। इससे असंतुष्ट होकर परिजनों को अंतत: पुलिस की शरण लेनी पड़ी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम ने सैनिक स्कूल परिसर का दौरा भी किया और संबंधित मामले में स्कूल प्रशासन से जवाब-तलब किया गया है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और पुलिस द्वारा इसकी गहन छानबीन की जा रही है।

Advertisement
×