लॉरेंस स्कूल सनावर के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
सोलन (निस) : लॉरेंस स्कूल, सनावर के छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की सीबीएसई 10वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ाया। विद्यालय के 32 फीसदी छात्रों ने 90फीसदी से अधिक, 74 फीसदी ने...
Advertisement
सोलन (निस) : लॉरेंस स्कूल, सनावर के छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की सीबीएसई 10वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ाया। विद्यालय के 32 फीसदी छात्रों ने 90फीसदी से अधिक, 74 फीसदी ने 75 फीसदी से अधिक, जबकि 99फीसदी छात्रों ने 60फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। सभी छात्रों ने 55% से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। अर्जुन चोपड़ा ने 97.40 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया, जबकि आयति शर्मा (95.80 फीसदी) और मानसी कश्यप (95.60फीसदी) भी अव्वल रहे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय में अर्जुन, राघव चुग, आर्शिया मोरे और मोक्ष सुनील नेवतिया ने 100 में 100 अंक प्राप्त किए। हेडमास्टर हिम्मत सिंह ढिल्लों ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के संयुक्त प्रयासों की सराहना की।
Advertisement
Advertisement