ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सोलन कॉलेज के पांच विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

सोलन, 5 मई (निस) गवर्नमेंट कॉलेज सोलन ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है। कॉलेज के 5 प्रतिभावान विद्यार्थियों समर भानु, शैली शर्मा, आदित्य कौशल, निधि अजटा व एकल ने देश की प्रतिष्ठित आईआईटी, जेएएम परीक्षा...
सोलन कॉलेज के होनहार छात्र कॉलेज प्रिंसिपल व स्टाफ के साथ। -निस
Advertisement

सोलन, 5 मई (निस)

गवर्नमेंट कॉलेज सोलन ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है। कॉलेज के 5 प्रतिभावान विद्यार्थियों समर भानु, शैली शर्मा, आदित्य कौशल, निधि अजटा व एकल ने देश की प्रतिष्ठित आईआईटी, जेएएम परीक्षा में विषयों की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए केमिस्ट्री व फिजिक्स विषयों में सफलता प्राप्त की है। यह परीक्षा देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों जैसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु में मास्टर डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित की जाती है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनीषा कोहली ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर छात्रों को हार्दिक बधाई दी। कॉलेज के भौतिक एवं रसायन विज्ञान के शिक्षकों डॉ. अनंत विद्या निधि, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. जगदीश, डॉ. अनिल ठाकुर, डॉ. रमेश कुमार व डॉ. ईश्वर दत्त ने विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

Advertisement