मेराकी लिटरेचर फेस्ट में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू ने सेंट सोल्जर्स स्कूल, पंचकूला की ओर से आयोजित मेराकी लिटरेचर फेस्ट 2025 में भाग लिया। इसमें नवोदित लेखक और विचारक एक साथ आए। इस फेस्ट में लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और ग्रोवियंस ने सराहनीय प्रदर्शन के साथ अपनी छाप छोड़ी। टॉक द टॉक - संवाद लेखन प्रतियोगिता में पीयूष करण शर्मा और स्निकिता मैथ्यू ने अपनी विनोदी और आकर्षक पटकथा के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिमरथ को दिए गए दृश्यों के इर्द-गिर्द एक आकर्षक कहानी ‘टेल्स इन फ्रेम’ में उल्लेखनीय रचनात्मकता का प्रदर्शन करके उसने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पोएटिक टेल्स में गौरीशा बंसल ने अपने भावपूर्ण वर्णन से निर्णायकों को प्रभावित किया और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, द डेली राइम - कविता लेखन प्रतियोगिता में अद्रित्य रॉय और आराध्या शर्मा ने भी तीसरा स्थान प्राप्त किया।