बैलग में पूर्व सैनिक की पत्नी की हत्या
भोरंज पुलिस थाना क्षेत्र के बैलग गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक पूर्व सैनिक की पत्नी की घर की दूसरी मंजिल में हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान सोमलता (52) पत्नी विपिन कुमार निवासी बैलग के रूप में हुई है। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पूर्व सैनिक विपिन कुमार सेना से सेवानिवृत्त होकर इन दिनों ऊना में पुन: नौकरी कर रहे हैं। घटना के समय घर पर उनकी पत्नी सोमलता और 22 वर्षीय बेटा अभय कुमार ही मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रोजाना की तरह सोमलता बेटे के साथ कार्यालय से लौटकर घर की दूसरी मंजिल में खाना खाने पहुंचीं। इसी दौरान अचानक एक हमलावर ने कमरे में घुसकर बेटे अभय कुमार को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया फिर सोमलता के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला कर उसकी हत्या कर दी। डॉक्टरों ने बताया कि मृतका के सिर पर गहरे घाव हैं और दोनों कानों से खून बहा हुआ था। सूचना मिलते ही डीएसपी लालमन शर्मा, सबइंस्पेक्टर प्रताप व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बेटे अभय कुमार का मेडिकल परीक्षण करवाकर बयान भी दर्ज किए गए हैं।