आईईसी यूनिवर्सिटी में मनाया इंजीनियर्स डे
आईईसी बद्दी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग ने भारत के महान इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के अवसर पर इंजीनियर्स डे का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और सत्रों में भाग लिया, जिसमें उन्हें एआई, रोबोटिक्स और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में उपयोगी आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें विभाग के प्रोफेसरों और छात्रों ने भाग लिया। इसके उपरांत छात्रों ने पोस्टर मेकिंग, क्विज़ और डिबेट जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों ने स्किट, प्ले, नाटी, भंगड़ा सहित अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और सभी को प्रभावित किया। आईईसी यूनिवर्सिटी की सीनियर मैनेजमेंट ने इस कार्यक्रम को छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया और इंजीनियरिंग के छात्रों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।