मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

साइबर अपराध से निपटने को तत्परता रहें कर्मचारी : डीजीपी

द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी, सकोह के 26वें स्थापना दिवस एवं रजत जयंती समारोह में पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर पूरी ईमानदारी व निष्ठा से अपने कर्तव्यों का...
Advertisement

द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी, सकोह के 26वें स्थापना दिवस एवं रजत जयंती समारोह में पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर पूरी ईमानदारी व निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए जागरूकता और तत्परता से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डीजीपी ने महिला कर्मचारियों की कार्यकुशलता की सराहना की और वरिष्ठ अधिकारियों को अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसडीआरएफ के जवानों ने लाइफ सेविंग डेमो प्रस्तुत किया, पुलिस बैंड की शानदार धुनों और इन्स्ट्रुमेंटल प्रस्तुति ने दर्शकों का मनोरंजन किया। एकलव्य कला मंच के कलाकारों ने नशे के दुष्प्रभावों पर नाटक प्रस्तुत किया, जबकि पंजाबी भांगड़ा ने समारोह में जोश भर दिया। समारोह में विभिन्न पुलिस अधिकारी, लेखक, कलाकार और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कला प्रदर्शनी, बहुभाषी कवि सम्मेलन, रक्तदान शिविर और खेल प्रतियोगिताओं ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

Advertisement
Advertisement
Show comments