हिमाचल में स्वास्थ्य ढांचे के सुदृढ़ीकरण पर जोर : शांडिल
शिमला, 31 मई (हप्र) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य ढांचे के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा...
Advertisement
शिमला, 31 मई (हप्र)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य ढांचे के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह बात उन्होंने आईजीएमसी में “संक्रमण के प्रति शून्य सहनशीलता” विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। मंत्री ने बताया कि इस कार्यशाला में हिमाचल और पंजाब के प्रतिष्ठित संस्थानों के राष्ट्रीय वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए।
Advertisement
Advertisement
×