रामपुर में 6 मई को हल्ला बोलेंगे बिजली बोर्ड के कर्मचारी
रामपुर बुशहर (हप्र) :
सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने के लिए बिजली बोर्ड कर्मचारियों, इंजीनियरों और पेंशनरों का संयुक्त मोर्चा 6 मई को रामपुर बुशहर में पांचवीं बिजली पंचायत का आयोजन करेगा। इस पंचायत में जिला किन्नौर के अतिरिक्त रामपुर बुशहर के क्षेत्रीय बिजली कर्मचारी व पेंशनर भी भाग लेंगे। संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक लोकेश ठाकुर और सह संयोजक हीरालाल वर्मा ने बताया कि बिजली बोर्ड कर्मचारी,अभियंता व पेंशन धारक बिजली बोर्ड के साथ की जा रही छेड़छाड़ व अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में बिजली पंचायत कर रहे हैं। रामपुर बुशहर में यह पांचवीं बिजली पंचायत होगी। सरकार की ओर से अभी तक मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है,ऐसे में आने वाले दिनो में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जहां बिजली बोर्ड से उच्च वोल्टेज की संचार लाइनों को बोर्ड से अलग करने पर अडिग है,वहीं बिजली बोर्ड में फील्ड तकनीकी स्टाफ की नियमित भर्ती के बदले अब विद्युत लाइन के रखरखाव व मरम्मत का कार्य भी ठेके पर देने की तैयारियां हो रही हैं। यह व्यवस्था आउटसोर्स नियुक्ति से भी बदतर है।