बिजली बोर्ड कर्मियों को नहीं मिला समय पर वेतन
शिमला, 5 जनवरी (हप्र)
हिमाचल बिजली बोर्ड की स्थापना के 52वें साल में इसके कर्मियों को पहली बार समय पर वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। रिटायर कर्मियों की पेंशन के भुगतान के मामले में भी यही स्थिति है। वेतन व पेंशन का समय पर भुगतान न होने से खफा बिजली बोर्ड कर्मियों का समूचे प्रदेश में धरना प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। बोर्ड कर्मचारी वेतन व पेंशन के भुगतान के साथ साथ स्थायी प्रबंध निदेशक की तैनाती व ओपीएस बहाली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलनरत कर्मियों का कहना है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि बोर्ड कर्मियों को वेतन नहीं मिला। स्थायी प्रबंध निदेशक भी नहीं है, मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद ओपीएस बहाली का फैसला भी अभी तक नहीं हो सका है।
हिमाचल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड़ इम्प्लॉइज एंड इंजीनियर के जॉइंट फ्रंट द्वारा आज भी समूचे प्रदेश में बोर्ड कार्यालयों के बाहर भोजनावकाश के दौरान धरना प्रदर्शन कर बिजली बोर्ड में स्थाई प्रबन्ध निदेशक व पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग को जोर-शोर से उठाया। शिमला में बोर्ड मुख्यालय के बाहर सैंकड़ो बिजली कर्मचारियों व पेंशनर्ज द्वारा धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर फ्रंट के संयोजक लोकेश ठाकुर व सह संयोजक हीरा लाल वर्मा ने कहा कि पेंशन व वेतन न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसी स्थिति पिछले 52 वर्षों में कभी नहीं पैदा हुई।