Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास : डॉ. शांडिल

ई.एस.आई.अस्पताल परवाणू और कथेड़ स्थित निर्माणाधीन अस्पताल का किया निरीक्षण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोलन में बुधवार को निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण करते स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल।
Advertisement

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने तथा लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयास सफल हो रहे हैं। डॉ. शांडिल सोलन के परवाणू स्थित ई.एस.आई. अस्पताल का निरीक्षण करने के उपरांत उपस्थित अधिकारियों एवं अन्य से अनौपचारिक विचार-विमर्श कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने तदोपरांत सोलन के कथेड़ में निर्माणाधीन बहुउद्देश्य अस्पताल, तृतीय स्तरीय ट्रांमा केन्द्र तथा मातृ एवं शिशु शाखा का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए। डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश में लोगों की स्वास्थ्य देखभाल और सुरक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक नागरिक को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सा संस्थान तथा चिकित्सा महाविद्यालयों में आधुनिक विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समूचे प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान विकसित किए जा रहे हैं। इससे जहां लोगों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान होंगी वहीं उनके समय की भी बचत होगी।

उन्होंने कहा कि ई.एस.आई. अस्पताल परवाणू में हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ यहां कार्य करने वाले श्रमिक व अन्य राज्य के श्रमिक भी उपचार करवाने को आते हैं। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सभी सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ई.एस.आई परवाणू में रोगियों के लिए लिफ्ट स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अस्पताल में नर्सिंग, डेंटल व अन्य रिक्त पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन भी किया।

Advertisement

डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर अस्पताल में विभिन्न श्रेणियों के अंशकालिक और आउटसोर्स आधार नियुक्त कर्मचारियों से भेंट की। उनकी समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया। उन्होंने इस अवसर पर रोगियों का कुशलक्षेम भी जाना। उन्होंने तदोपरांत सोलन स्थित कथेड़ अस्पताल, अस्पताल का तृतीय स्तरीय ट्रामा केन्द्र तथा मातृ एवं शिशु शाखा का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह निर्माणाधीन बहुउद्देश्य अस्पताल समूचे क्षेत्र में पर्यटकों के लिए लाइफलाइन बनेगा।

नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, डॉ. ज्योति कपिल, नगर परिषद परवाणू की पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद निशा शर्मा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. गोपाल गर्ग, एसडीएम सोलन डॉ. पूनम बंसल, एसडीएम कसौली महेंद्र प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त प्रोटोकॉल परवाणू शैफाली शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन अजय पाठक, ई.एस.आई. परवाणू की चिकित्सा अधीक्षक सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी व चिकित्सक इस अवसर पर उपस्थित थे।

Advertisement
×