Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मंडी को बड़ा धार्मिक पर्यटन सर्किट बनाने के प्रयास : जयराम ठाकुर

शिवरात्रि के समापन अवसर पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव के समापन अवसर पर भव्य जलेब में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के साथ शिरकत करते पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर।-निस
Advertisement

मंडी, 5 मार्च (निस)

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव के समापन अवसर पर निकली भव्य जलेब में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के साथ शिरकत की। उन्होंने सुबह देवी देवताओं के दर्शन किए और दोपहर बाद राज्यपाल के साथ राजमाधव राय मंदिर में पहुंचकर पूजा में भाग लिया। सात दिवसीय इस महोत्सव के आखिरी दिन निकली तीसरी भव्य जलेब में करीब 45 देवी देवताओं ने हजारों देवलुओं के साथ नाचते गाते शिरकत की।

Advertisement

उन्होंने कहा कि ये धार्मिक आयोजन देव महाकुंभ से कम नहीं है। इसका एक लंबा इतिहास है और मंडी की शिवरात्रि अनेक प्राचीन परंपराओं की संवाहक रही है। हर वर्ष नये शृंगार और वस्त्र पहनकर देवता भगवान शिव को समर्पित इस त्यौहार में अपनी हाजिरी देने पहुंचते हैं। खास बात शिवरात्रि में ये रहती है कि यहां एक ही जगह 250 से अधिक देवी देवताओं के दर्शन होते हैं। यही कारण है कि दिनभर देवी देवताओं के रथों और मोहरों के दर्शनों को लंबी लाइनें लगती है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि ढाई सौ करोड़ की लागत से बनने वाले शिवधाम प्रोजेक्ट को वह हर हाल में पूरा करवायेंगे। उन्होंने कहा कि शिवधाम जैसे बड़े प्रोजेक्ट से मंडी को बड़ा धार्मिक पर्यटन सर्किट बनाने के लिए प्रयासरत हैं। इस दौरान उन्होंने भूतनाथ मंदिर में पूजा की और राज्यपाल के साथ यहां विदाई लेने वाले देवताओं के दर्शन किए। इससे पूर्व, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने महोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता की। राज्यपाल ने कहा कि यह महोत्सव हिमाचल प्रदेश की समृद्ध विरासत, आस्था और परंपराओं को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने कहा कि महोत्सव में 192 से अधिक देवताओं ने भाग लिया और इस देव समागम ने इस आयोजन को भव्यता प्रदान की। इस अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने राज्यपाल और लेडी गवर्नर को सम्मानित किया और अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक चन्द्रशेखर, इन्द्र सिंह, पूरन ठाकुर, दलीप ठाकुर, दीप राज, एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया तथा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

Advertisement
×