ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सर्वपल्ली राधाकृष्णन संस्थान का शैक्षिक भ्रमण

रामपुर बुशहर, 23 मई (हप्र) सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड/ एमएड संस्थान, रामपुर बुशहर ने अपने प्रशिक्षुओं के लिए किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों का पांच दिवसीय समृद्ध शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को क्षेत्र की अद्वितीय संस्कृति,...
रामपुर बुशहर स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड/एमएड संस्थान के प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं किन्नौर व लाहौल-स्पीति के पांच दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के दौरान। -हप्र
Advertisement

रामपुर बुशहर, 23 मई (हप्र)

सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड/ एमएड संस्थान, रामपुर बुशहर ने अपने प्रशिक्षुओं के लिए किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों का पांच दिवसीय समृद्ध शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को क्षेत्र की अद्वितीय संस्कृति, भूगोल और जैव विविधता से प्रत्यक्ष परिचित कराना था। प्रशिक्षुओं ने किन्नौर, काजा, विश्व के उच्चतम गांव कोमिक, हिक्किम (विश्व का सबसे ऊंचा पोस्ट ऑफिस), लांग्जा, किब्बर, की मोनेस्टरी, एशिया के सबसे ऊंचे पुल छिछिम, पिन वैली, ताबो मठ, नाको झील और सतलुज व स्पीति के संगम स्थान खाब का दौरा किया। इस भ्रमण से छात्रों को लाहौल-स्पीति की समृद्ध बौद्ध विरासत और स्थानीय निवासियों की जीवन चुनौतियों को समझने का मौका मिला।

Advertisement

संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा कि यह दौरा छात्रों के दृष्टिकोण को विस्तृत करता है और भारत की सांस्कृतिक व प्राकृतिक विविधताओं की गहरी समझ प्रदान करता है। उन्होंने शिक्षकों और प्रशिक्षुओं की सराहना की। प्रचार्या ने भी इस अनुभव को अमूल्य बताया और छात्रों को प्रेरित किया। सभी प्रशिक्षुओं ने इस शैक्षिक यात्रा का भरपूर आनंद लिया।

Advertisement