Education Excellence हिमाचल सरकार ने ग्रामीण शिक्षा का स्तंभ बने डा. मुकेश शर्मा को सम्मानित किया
लवी मेले में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिया सम्मान
Education Excellence हिमाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण शिक्षा को मजबूत बनाने में 25 वर्षों से निरंतर कार्यरत डा. मुकेश कुमार शर्मा को अंतरराष्ट्रीय ‘लवी मेला’ के अवसर पर सम्मानित किया। पदम सभागार रामपुर बुशहर में आयोजित समारोह के दौरान लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।
मानव कल्याण शिक्षा समिति के प्रधान और सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड एमएड संस्थान नोगली तथा राधे राधे वेटरनरी फार्मासिस्ट ट्रेनिंग संस्थान के अध्यक्ष के रूप में डा. शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को नई दिशा दी है। उन्हें पहले भी शिक्षा क्षेत्र में गोल्ड मेडल और भारत गौरव पुरस्कार मिल चुका है।
25 वर्ष पूर्व समिति की स्थापना के साथ उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण और शिक्षण संस्थानों की एक विस्तृत श्रृंखला विकसित की, जिनके माध्यम से हजारों युवाओं को टीचर ट्रेनिंग, एमएड, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, फीटर, वेल्डर, कंप्यूटर कोर्स और वेटरनरी फार्मासिस्ट प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया गया।
ग्रामीण शिक्षा में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने दो सौ सत्तर से अधिक गरीब, अनाथ और पिछड़े विद्यार्थियों को मुफ्त या रियायती शुल्क पर शिक्षा प्रदान की। उनकी शिक्षा और मनोविज्ञान विषय पर लिखी दो पुस्तकें देशभर के प्रशिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम में शामिल हैं। उनके बारह शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं।
डा. मुकेश शर्मा की यह पच्चीस वर्षों की यात्रा आज ग्रामीण शिक्षा के लिए प्रेरक मॉडल के रूप में उदाहरण प्रस्तुत करती है। समारोह में उनके सामाजिक और शैक्षणिक योगदान की विशेष प्रशंसा की गई।

