शिक्षा और कौशल सामाजिक प्रगति के मुख्य स्तम्भः राज्यपाल
शुक्ल ने तेजी से बदलती तकनीकों, नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के युग में, राष्ट्र की वास्तविक संपत्ति, युवाओं के ज्ञान, कौशल और रचनात्मकता पर कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भारत की 65 प्रतिशत से ज्यादा आबादी युवा है। इस जनसांख्यिकीय लाभ को वास्तविक ताकत में बदलने के लिए, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे विद्यार्थी न केवल शिक्षित हों, बल्कि कुशल और रोजगारपरक भी हों। राज्यपाल ने कहा कि युवाओं को ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास से सशक्त बनाना ही राष्ट्र को सशक्त बनाने का सच्चा तरीका है।उन्होंने डिजिटल इंटर्नशिप, उत्कृष्टता केंद्र और आधुनिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों जैसी पहलों की भी सराहना की, जिनके माध्यम से एडुस्किल्स देश भर में लाखों छात्रों को सशक्त बना रहा है। इस अवसर पर दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय, केन्द्रीय विदेश मंत्रालय के अध्यक्ष प्रो. के.के. अग्रवाल और एआईसीटीई के सलाहकार और राज्यसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव डॉ. राघव प्रसाद दाश ने भी अपने विचार साझा किए।