नाहन विधानसभा क्षेत्र के बनेठी में बुधवार को विधायक अजय सोलंकी ने ईको टूरिज्म साइट का शुभारंभ किया। नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे के किनारे इस साइट पर बेहद ही आकर्षक दो हट्स का निर्माण किया गया है। बनेठी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। यह योजना प्राकृतिक सौंदर्य को उजागर करने और जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वन विभाग यहां पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम कर रहा है। ईको टूरिज्म साइट के विधिवत तरीके से उद्घाटन के बाद विधायक ने हट्स का निरीक्षण कर वन विभाग के प्रयासों को सराहा। साथ ही देवदार का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।इस मौके पर डी.एफ.ओ. नाहन अवनी भूषण राय, आर.ओ. जमटा प्रेम कंवर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक जनवेजा, जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता देवानंद पुंडीर, पंचायत प्रधान वीना शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।