मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंबा में सुबह-सुबह आए भूकंप के झटके

चंबा जिले में बुधवार तड़के प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया। एक घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटकों ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, पहला झटका सुबह 3. 27...
Advertisement

चंबा जिले में बुधवार तड़के प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया। एक घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटकों ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, पहला झटका सुबह 3. 27 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई। जिसकी गहराई 20 किलोमीटर रही। इसके बाद, ठीक एक घंटे बाद यानी 4. 39 बजे, 4.0 की तीव्रता वाला एक और तेज झटका महसूस हुआ।

भूकंप की 10 किमी गहराई रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि झटके हल्के थे, लेकिन कुछ देर के लिए डर का माहौल बन गया। वहीं एनसीएस ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र चंबा में 32.87 उत्तरी अक्षांश और 76.09 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 20 व 10 किलोमीटर रही। उधर इस संदर्भ में उपायुक्त चंबा मुकेश रेसवाल ने कहा कि भूकंप के झटकों से जिले में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Advertisement

Advertisement