Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Earthquake हिमाचल में भूकंप के झटके, मंडी में दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

पुरुषोत्तम शर्मा  मंडी , 23 फरवरी Earthquake हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह धरती हिल गई, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई। झटका...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पुरुषोत्तम शर्मा 

मंडी , 23 फरवरी

Advertisement

Earthquake हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह धरती हिल गई, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई। झटका सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर महसूस किया गया, जिससे लोग घबराकर घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

भूकंप का केंद्र और गहराई

IMD के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मंडी जिले के जय देवी क्षेत्र में था, जिसकी गहराई 7 किलोमीटर दर्ज की गई। इस क्षेत्र में पहले भी हल्के झटके महसूस किए जा चुके हैं, जिससे यह संवेदनशील माना जाता है।

सुबह-सुबह अचानक धरती हिलने से लोगों में दहशत फैल गई। कई स्थानों पर लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए और खुले स्थानों में इकट्ठा हो गए। स्थानीय निवासी कृष्ण लाल ने बताया, "अचानक झटका महसूस हुआ और खिड़कियों से आवाज़ आने लगी। डर के मारे हम तुरंत घर से बाहर आ गए।"

पहाड़ों में क्यों आते हैं बार-बार भूकंप?

हिमाचल प्रदेश भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है, जहां हिमालयी टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल के कारण समय-समय पर झटके महसूस किए जाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यह इलाका सिस्मिक ज़ोन IV और V के अंतर्गत आता है, जहां भूकंप की संभावना अधिक बनी रहती है।

सतर्क रहें, सावधानी बरतें

भूकंप के दौरान घबराएं नहीं और खुले स्थान पर जाएं।

मजबूत टेबल या किसी सुरक्षित स्थान के नीचे शरण लें।

लिफ्ट का उपयोग न करें और बिजली के उपकरणों से दूर रहें।

पहाड़ी इलाकों में भूकंप की चुनौती

हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में भूकंप के झटकों से भूस्खलन और कमजोर इमारतों को नुकसान होने का खतरा अधिक रहता है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय अधिकारियों को सूचित करने की अपील की।

Advertisement
×