मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांगड़ा के शक्तिपीठों में मिलेगी ई-कनेक्टिविटी की सुविधा

रविंद्र वासन/निस धर्मशाला, 24 फरवरी कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री चामुंडा माता मंदिर और श्री नंदीकेश्वर धाम (शिव मंदिर) में सोमवार को डीसी हेमराज बैरवा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिवरात्रि मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ उनकी...
Advertisement

रविंद्र वासन/निस

धर्मशाला, 24 फरवरी

Advertisement

कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री चामुंडा माता मंदिर और श्री नंदीकेश्वर धाम (शिव मंदिर) में सोमवार को डीसी हेमराज बैरवा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिवरात्रि मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी उपस्थित रही। डीसी ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कांगड़ा जिले के शक्तिपीठों में ई-कनेक्टिविटी की सुविधा का ऐलान किया, जिससे श्रद्धालु घर बैठे दर्शन कर सकेंगे।

इसके अलावा, मंदिरों में हवन, भंडारा और जागरण समारोहों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की गई है। एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से भक्त अब मंदिर के पुजारियों से भी जुड़ सकेंगे। उपायुक्त ने कहा कि तीर्थ स्थलों के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास पर भी काम किया जा रहा है।

उन्होंने कांगड़ा के प्रमुख शक्तिपीठों के लिए आपदा प्रबंधन योजनाएं बनाने की बात की, ताकि नवरात्रों और अन्य धार्मिक अवसरों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। शिवरात्रि मेले के दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मंदिर अधिकारी, एसडीएम धर्मशाला संजीव भोट और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments