मौसम का असर, अब 30 सितंबर को मशरूम मेला
राष्ट्रीय खुंब अनुसंधान केंद्र (डीएमआर) सोलन की ओर से आयोजित होने वाला 28वां राष्ट्रीय मशरूम मेला अब 10 सितंबर के स्थान पर 30 सितंबर को होगा। हिमाचल में अतिवृष्टि के चलते यह बदलाव किया गया है ताकि अन्य राज्यों से आने वाले किसानों, उत्पादकों और वैज्ञानिकों को यात्रा में दिक्कत न हो। आईसीएआर ने 28 वर्ष पहले सोलन में डीएमआर की स्थापना की थी और तभी से हर वर्ष 10 सितंबर को यह मेला आयोजित होता रहा है। इसमें देशभर से करीब एक हजार मशरूम उत्पादक, वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता भाग लेते हैं। मेले में मशरूम उत्पादन तकनीक, बीज, उत्पाद और आधुनिक किस्मों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहती है। डीएमआर निदेशक डॉ. वी.पी. शर्मा ने बताया कि इस बार भी प्रदर्शनी, किसान गोष्ठी और विशेषज्ञों से सलाह का आयोजन होगा। साथ ही छह प्रगतिशील मशरूम उत्पादकों को सम्मानित भी किया जाएगा।