मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बंद के कारण मनाली का ट्रैफिक भी वाया बद्दी शिफ्ट

बीबीएन (निस) किसान आंदोलन के तहत पंजाब में किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद का असर पड़ोसी राज्य हिमाचल में भी देखने को मिला। यहां पंजाब से होकर आने वाला कच्चा माल यहां नहीं पहुंच सका। वहीं पंजाब की सीमाओं...
बद्दी बैरियर पर लगा भारी जाम। -निस
Advertisement

बीबीएन (निस)

किसान आंदोलन के तहत पंजाब में किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद का असर पड़ोसी राज्य हिमाचल में भी देखने को मिला। यहां पंजाब से होकर आने वाला कच्चा माल यहां नहीं पहुंच सका। वहीं पंजाब की सीमाओं से होकर जाने वाला तैयार माल भी नहीं जा सका। ट्राईसिटी से आने वाले उद्यमी भी आज कंपनियों में नहीं पहुंच सके। वहीं दूसरी ओर पंजाब बंद के कारण हिमाचल आने वाले वाहनों ने चंडीगढ़-कीरतपुर हाईवे का रुख बदलकर बद‍्दी नालागढ़ कर दिया जिससे निर्माणाधीन पिंजौर-बददी-नालागढ़ पर अचानक ट्रैफिक तीन से चार गुणा हो गया। पर्यटक सीजन व नववर्ष मनाने कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटकों ने भी पंजाब के एरिया में बंद की कॉल को देखते हुए अपना रूट वाया बद‍्दी-नालागढ़-स्वारघाट कर दिया। इस कारण से सुबह से ही बद‍्दी बैरियर पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। बददी से नालागढ़ तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं।

Advertisement

Advertisement
Show comments